Half Fry Egg Sandwich Video Recipe.
हाफ फ्राई एग सैंडविच ( Half Fry Egg Sandwich ) एक सैंडविच ( Sandwich ) है जो की जो की और सैंडविच से अलग है पर यह एक नॉनवेज रेसिपी ( Non Veg Recipe ) है जो कि आपको बहुत पसंद आएगी आपने बहुत से सैंडविच खाए होंगे,पर यह एक नॉन वेज फ़ूड ( Non Veg Food ) है , सैंडविच बनाना बहुत ही आसान है खास बात यह है कि यह एक बहुत पोष्टिक सैंडविच है क्योंकी इसमें अंडा मिला होता है क्यों की अंडे में वैसे भी बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है यह पोषक तत्व ,हमारे शरीर के हर भाग के लिए बहुत जरुरी होते हैं अंडा खाने से हमारी आंख दिल अच्छा बना रहता हैं.
इस हाफ फ्राई एग सैंडविच रेसिपी ( Half Fry Egg Sandwich Recipe ) को अपने घर पर भी बना सकते हैं वो भी बहुत आसान तरीके से इसको बनाने में आपको कोई भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी अगर आप हमारी वेबसाइट ( Website ) के जरिए इस नॉन वेज सैंडविच ( Non Veg Recipe Sandwich ) को बनाये तो एक एक स्टेप पढ़-पढ़ के आप इस रेसिपी ( Recipe ) को बहुत ही स्वादिष्ट बना सकते है, आज तक लोग ज्यादातर सैंडविच को सुबह के नाश्ते ( Breakfast ) में खाते हैं, पहली बात तो ये इसके अंदर ब्रेड के बिच में अंडा को रख के खाया जाता है ,आप इस रेसिपी को एक स्नैक्स ( Snacks ) की तरह भी बना सकते है जो की अपने मेहमानों या दोस्तों को सर्व कर सकते है जिससे की वो भी बहुत ही खुश होंगे , हमारे वेबसाइट ( Website ) पर बहुत सी नॉन-वेज रेसिपी है अगर आपको कोई भी नॉनवेज रेसिपी ( Fry Anda Non Veg Recipe ) बनानी हो तो आप हमारी वेबसाइट ( Website ) पर जाकर देख सकते हैं और उसके सारे टिप्स को देखकर ध्यानपूर्वक अपने घर पर बना सकते हैं जिससे कि आपको को भी लगेगा की हम किसी होटल में बैठकर की रेसिपी खा रहे हैं आपको भी ये रेसिपी खाकर लगेगा मैं भी एक बहुत अच्छा सैफ हूं जो कि इतनी अच्छी-अच्छी रेसिपी बना सकता हू.
हाफ फ्राई एग सैंडविच के लिए सामग्री :
2 बड़े आकर के ब्रेड स्लाइस ( Bread Slices ).
1 अंडा ( Egg ).
मयोनिस सॉस ( Mayyoniase Sauce ).
मक्खन ( Butter ).
चुटकीभर काली मिर्च पाउडर ( Black Pepper Powder ).
नमक ( Salt ).
चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर ( Red Chili Powder ).

Half Fry Egg Sandwich Recipe Indian Style Video| Sandwich Recipe in Hindi.
Ingredients
- 2 बड़े आकर के ब्रेड स्लाइस Bread Slices .
- 1 अंडा Egg .
- मयोनिस सॉस Mayyoniase Sauce .
- मक्खन Butter .
- चुटकीभर काली मिर्च पाउडर Black Pepper Powder .
- नमक Salt .
- चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर Red Chili Powder .
Instructions
- सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारों को काट कर अलग कर दें, थोड़ा सा मक्खन गर्म करें, मक्खन गर्म हो जाए तो एक अंडे को फोड़ कर ध्यानपूर्वक तवे पे डाल दें.
- अब स्लाइस पे मयोनिस सॉस लगाएँ फिर अंडे पे थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर, चुटकीभर काली मिर्च पाउडर और चुटकीभर नमक छिड़कें.
- जब अंडा चटकने लगे तो ध्यानपूर्वक अंडे को ब्रेड स्लाइस पे रख दें, तो लीजिये हाफ फ्राई एग तैयार है.