Aam Aur Cheese Rolls Recipe for Picnic in Hindi | आम और चीस रोल्स.
दोस्तों आज हम लाए है आपके लिए बिना आग के बनने वाली (Cooking Without Fire Recipe) एक स्टार्टर रेसिपी, जिसका नाम है आम और चीस रोल्स (Aam Aur Cheese Rolls), जितना इसका नाम है उतनी ही सामग्री से यह बनाई जाती है, जी हाँ इस स्वादिष्ट और लाजवाब स्वीट स्टार्टर को आम के पापड़ और चीस इन दो ही सामग्री से बनाया जाता है जो इसकी खास बात है. यह झटपट आम और चीस रोल्स बस 5-10 मिनट में बन जाते है और दिन के किसी भी समय आप इसे बना और खा सकते है.

किसी भी पार्टी या पिकनिक के लिए सभी कुछ मीठा और झटपट बन जाए ऐसे खाने के बारे में सोचते है, और इसके लिए यह आसान आम और चीस रोल्स (Easy Aam Aur Cheese Rolls) एक बेहतरीन स्वीट डिश होगी. आम से बनाई जाने वाली बहोत ही कम स्वीट रेसिपीज है लेकिन यह चीस रोल्स मेरे नज़रिय से एक सही और स्वादिष्ट स्टार्टर होगा. चाहे छोटे बच्चे हो या फिर बड़े बूढ़े सभी को यक़ीनन यह बेहद पसंद आएगा और सभी बहोत ही चाव से इसे खाएँगे.
इस अनन्य भारतीय स्वीट रेसिपी (Indian Sweet Recipe) को अगर आप एक बार अपने घर बनाएँगे तो यक़ीनन बार-बार खाना पसंद करेंगे. ऐसी कई मज़ेदार, आसान और झटपट बनने वाली रेसिपीज आप यहाँ पढ़ सकते है और अपने घर बना सकते है. इस आम चीस रोल्स के साथ-साथ मेंगो जलेबी, स्टीम्ड मेंगो केक, मेंगो रेसिपी आदि भी पढ़े, सीखे और अपने घर बनाकर अपने बच्चों और परिवार के साथ उनका लुत्फ़ उठाएं.
आम और चीस रोल्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
1 मेंगो पापड़ (Mango Papad).
4 चीस के क्यूब (Cheese Cubes).
कुछ टूथपिक (Toothpick).
आम और चीस रोल्स बनाने का तरीका:
चरण 1.
सबसे पहले तैयार मेंगो पापड़ को काटकर उसके स्लाइस बना लें फिर चीस के टुकड़ों को दो भागों में विभाजित करें.
चरण 2.
पापड़ के एक स्लाइस को ले और चीस के टुकड़े को उसके बिच रखकर रोल करें और टूथपिक से उसे फिक्स कर दे.
स्वादिष्ट मेंगो रोल्स को स्वीट स्टार्टर के तौर पर परोंसे और उसका आनंद लें.

Aam Aur Cheese Rolls Recipe for Picnic in Hindi | आम और चीस रोल्स
Ingredients
- 1 मेंगो पापड़ Mango Papad.
- 4 चीस के क्यूब Cheese Cubes.
- कुछ टूथपिक Toothpick.
Instructions
- सबसे पहले तैयार मेंगो पापड़ को काटकर उसके स्लाइस बना लें फिर चीस के टुकड़ों को दो भागों में विभाजित करें.
- पापड़ के एक स्लाइस को ले और चीस के टुकड़े को उसके बिच रखकर रोल करें और टूथपिक से उसे फिक्स कर दे.
- स्वादिष्ट मेंगो रोल्स को स्वीट स्टार्टर के तौर पर परोंसे और उसका आनंद लें.